शार्ट सर्किट से लगी आग…झोपड़ी हुई जलकर खाक…बेघर हुए परिवार के सदस्य…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
घर के बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद अचानक चिंगारी निकली जिससे झोपड़ी नुमा घर मे आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटों से पूरी झोपडी जलकर खाक हो गई। वही घर मे रखा सारा सामान व नगदी जल गया। और घर के 6 सदस्य बेघर हो गए।
जानकारी के मुताबिक कोण्टा ब्लाक के दरभागुड़ा गांव के ग्रामीण जोडेराजा के घर मे देर शाम को अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को घेर लिया और झोपड़ी नुमा घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीण आग बुझा पाते कि घर का सारा सामान जल गया। घर पर रखा राशनकार्ड, पट्टा वही 48 हजार नगदी भी जल गया। वही घर पर रह रहे 6 सदस्यों के कपड़े भी जल गए। साथ ही घर के 6 सदस्य बेघर हो गए। फिलहाल सदस्य गांव के रिस्तेदारो के घर मे पनाह ली है। लेकिन परिवार के सदस्यों के सामने खाने-पीने की दिक्कत हो रही है।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए एसडीएम हिमांचल साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट लगने से आग लगी है। आग लगने के समय घर के सदस्य खेत गए हुए थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। वही घर के सदस्यों के रहने की व्यवस्था की गई है। और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।