BCCI से सबा करीम की विदाई, जानिए किस वजह से लिया गया इस्तीफा
इम्पेक्ट स्पोर्ट्स डेस्क।
भारत के पूर्व विकेटकीर बल्लेबाज सबा करीम ने रविवार को बीसीसीआई महाप्रबंधक-क्रिकेट परिचालन के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले थे। यह एक हफ्ते के भीतर ही बीसीसीआई में यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है। इससे पहले बीसीसीआई ने सीईओ राहुल जौहरी की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। हालांकि बोर्ड ने राहुल जौहरी को हटाने की वजह नहीं बताई थी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, सबा करीम ने अपना इस्तीफा शनिवार को बीसीसीआई को सौंप दिया था लेकिन बोर्ड ने अभी तक इसको स्वीकार नहीं किया है साथ ही इस मामले में बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है, लेकिन पता चला है कि वह घरेलू क्रिकेट के लिए करीम की योजना से संतुष्ट नहीं था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इससे पहले कहा था कि हां, उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया था। इसका एक कारण यह है कि वह कोविड-19 महामारी को देखते हुए घरेलू क्रिकेट के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर पाए।
सबा करीम इसके साथ ही चौथे सीनियर अधिकारी हैं जिन्होंने सौरव गांगुली के अध्यक्षता में चुनी गई टीम से इस्तीफा दिया है। इससे पहले इस महीने के शुरू में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने इस्तीफा दिया था। बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रंगनेकर ने भी पिछले साल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई में नए अधिकारियों के आने के बाद इस्तीफा दे दिया था साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तूफान घोष ने भी इस्तीफा दिया था।