Politics

अयोध्या-चित्रकूट की हार पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि विपक्ष प्रभु की लीला नहीं समझ पाया

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में भगवान राम से जुड़े कई स्थानों वाली लोकसभा सीटों में मिली हार पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि विपक्ष प्रभु की लीला नहीं समझ पाया। बीजेपी सांसद ने कहा कि भगवान राम ने आपको (विपक्ष) अपना अस्तित्व मनवा दिया है। संसद में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे विरोधी बता रहे हैं कि आप अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वरम हार गए। कह रहे हैं कि भगवान राम से जुड़े सारे स्थलों पर बीजेपी हार गई, लेकिन वे प्रभु की लीला नहीं समझ पाए। जो लोग कहते थे कि भगवान राम हुए नहीं, उनका सबूत दो। वे उत्तर से दक्षिण तक भगवान राम का सबूत दे रहे हैं कि अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, रामटेक, रामेश्वरम भी था। आपको लगता है कि भगवान हम लोगों को हरवाने के आए थे, नहीं, भगवान आपको अपना अस्तित्व मनवाने के लिए आए थे।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि रामचरितमानस और रामायण में भी उल्लेख है कि एक बार नागपाश भगवान राम को भी लगा था और इसकी वजह से मूर्छा आ गई थी और तब राम विरोधी दल में काफी खुशियां छा गई थीं, लेकिन वह प्रभु की लीला का हिस्सा था, ताकि हनुमान जी को अपनी शक्ति याद आए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आज से 30 साल पहले यूपी में जब सपा, बसपा और कांग्रेस (आई) ने सरकार बनाई थी, तब नारा लगा था कि मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय-श्रीराम। हम तब भी नहीं डिगे थे और तीन साल में हमने यूपी और केंद्र में सरकार बनाकर दिखा दी थी। सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि भगवान राम का विषय हमारे लिए हार-जीत का नहीं है। जब हम दो सीट वाले पार्टी थे, तब भी वैसे ही खड़े थे, जैसे अब खड़े हैं। हमारे लिए भगवान राम हार-जीत का विषय नहीं हैं।  

बता दें कि इस साल की शुरुआत में अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसके बाद तमाम एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि बीजेपी को लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत मिल सकती है। बीजेपी ने अपने लिए 370 व एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया था। हालांकि, जब नतीजे आए तो एनडीए ने सरकार तो बना ली, लेकिन बीजेपी पूर्ण बहुमत से पीछे रह गई। यहां तक कि अयोध्या वाली फैजाबाद लोकसभा सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह की हार हो गई। सपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से जीत मिली है। इसी तरह महाराष्ट्र की नासिक लोकसभा सीट से भी इंडिया अलायंस की ओर से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार को जीत मिली। उसी तरह चित्रकूट वाली बांदा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी कैंडिडेट आरके पटेल की हार हुई। यहां से सपा की कृष्णा देवी पटेल ने 71 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।