नक्सलियों की मिलिट्री प्लाटून को झटका, दो लाख के इनामी माओवादी का समर्पण, संगठन पर उपेक्षा का लगाया आरोप
बीजापुर। माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत माड़ डिविजनल कमेटी में सक्रिय दो लाख का इनामी मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 का सदस्य राजू ओयाम उर्फ जयमन ओयाम (19 ) निवासी बोड़गा, पटेलपारा थाना भैरमगढ़ ने आत्मसमर्पण किया है। समर्पित माओवादी वर्ष 2019 में ताकीलोड़ व बोड़गा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल था। राजू के मुताबिक संगठन से नाता तोड़ने की असल वजह उपेक्षा रही।आरोप है कि माओवादी संगठन में उसके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता था। निरन्तर प्रताड़ना से तंग आकर उसने संगठन छोड़ने का निश्चय किया।
मिली जानकारी अनुसार राजू वर्ष 2008 में सुजातक्का, सुखमति, चन्दु्र माओवादी नेताओ के नेतृत्व में सीएनएम सदस्य के रूप में संगठन में शामिल हुआ । सीएनएम कमांडर सुखमती द्वारा उसे नाच-गाना का प्रशिक्षण दिया गया। वर्ष 2011 में माओवादियों की जनताना स्कूल में भर्ती हुआ। आगे लीडर सपनक्का ने उसे इन्द्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 16 में पार्टी की सदस्यता दिलाई। आत्म समर्पण के बाद प्रोत्साहन स्वरूप उसे 10 हजार रुपये नकद राशि प्रदान की गई है।