RaipurState News

भिलाई में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपती की मौत

भिलाई
भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। दोनों की मौत दम घुटने की वजह से होना बताई जा रही है। मॉस्किटो कॉइल के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग दंपती की मौत दम घुटने की वजह से है। सूचना पर स्‍थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घंटों मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर के एक मकान में शुक्रवार सुबह पांच से छह बजे के बीच भीषण आग लग गई। घंटों तक धधकती रही आग से घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। इधर, घर के अंदर बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। बुजुर्ग दंपती की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीज (68) और जाली वर्गीज (65) बताया जा रहा है।

घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थी। घर में लगी आग की लपटों में घिरा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।