Saturday, January 24, 2026
news update
District Sukma

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत दुरस्थ गांवो में जांच जारी…

Getting your Trinity Audio player ready...
cgimpact news

सुकमा, 15 दिसंबर  मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान 9 वां चरण के अंतर्गत जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए गांव गांव जाकर मलेरिया जांच की जा रही हैं। इसी क्रम में अतिसंवेदनशील दुर्गम सेक्टर मानकपाल, पोरदेम, गुफड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मलेरीया जांच की जा रही है। जिले के समस्त ग्रामीण एवं सुदूर अंचल क्षेत्रों में लोगों का शत प्रतिशत मलेरिया जाँच एवं तत्काल उपचार के साथ ही मलेरिया के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिले मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 325 सर्वे दल का गठन किया गया है। यह सर्वे दल जिले के सभी ग्राम स्तर के प्रत्येक घर घर जाकर मलेरिया टेस्ट कर रही है।
वहीं मलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों को मौके पर दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। भियान में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों को पूर्ण रूप से दवाई का सेवन कराया जाए एवं उसके पश्चात इसकी स्लाइड बनाकर यह भी जांच किया जाए कि उसकी स्थिति किस प्रकार की है। इस दौरान राज्य से आईईसी श्री दिनेश चंद्रा , जिला टीसीआई श्री राहुल, जिला सलाहकार ,पीएचसी की संयुक्त टीम, मितानिन मलेरिया जांच का निरीक्षण किया गया। इस दौरान फ़ॉलोउप केस की जांच की गयी। साथ ही घरों में लार्वा जांच, ट्रीटमेंट कार्ड की जांच की गयी।
इस अवसर पर ग्रामीणों को मच्छरदानी उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा मलेरिया संबधित रिपोर्ट के बारे में बताया गया, ट्रीटमेंट पूर्ण होने पर दुबारा मरीज की जांच हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराने हेतु जागरुक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिलेंके दुर्गम मार्गाे से होते हुए , लोगों को स्वास्थय चिकित्सा उपलब्ध करा रहे है। साथ ही लोगों को जांच कर, स्वास्थ्य सम्बन्धित परामर्श भी दे रहे है। उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय और अंदरुनी क्षेत्रों के गांवों में मलेरिया जाँच एवं उन्मूलन जागरूक अभियान नियमित रूप से संचालित की जा रही है।

error: Content is protected !!