पोस्टिंग संशोधन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, संशोधन निरस्त करने का शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देश, JD पर FIR…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
शिक्षक प्रमोशन पोस्टिंग मामले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित हुई पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जायेगा। वहीं निलंबित हुए सभी जेडी के खिलाफ FIR के भी निर्देश हैं।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद जल्द ही डीपीआई की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले आज शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है।
आज शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित डीपीआई व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रमोशन व पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।