आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ को लाखों का नुकशान…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
पिछले एक सप्ताह से जिले के अलग अलग इलाकों में बारिश हो रही है। इस बीच दोरनापाल में आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ 74 बटालियन का लाखो का नुकशान हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक परसो यानी कि मंगलवार देर रात को तेज बारिश के साथ बादल गरजने लगे और आसमान में बिजली कड़कने लगी। दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 74 बटालियन हेड क्वाटर में अचानक आसमान से बिजली गिरी। जिसका झटका इतना तेज था कि कैम्प में चारो और लगें सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए। इतना ही नही कम्प्यूटर, टीवी, सेटेलाइट फोन, लाइट, स्विच समेत कई सामग्री जलकर खाख हो गई जिसमे लाखो का नुकशान हुआ है।

सीआरपीएफ 74 कमांडेंट प्रवीण सिंह ने बताया की बिजली गिरने से कैम्प में काफी नुकशान हुआ है टीवी, कैमरे, सेटेलाइट फोन, फ्रिज समेत काफी समान जल गया है जिसका आंकलन किया जा रहा है।