सुनैना से मिलने पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा कहा – आपकी जैसी बेटी पाकर धन्य हुआ बस्तर
इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।
सात माह के गर्भ में होने बाद भी एके-47 लेकर नक्सलियों से मुकाबला करने वाली दंतेश्वरी फाइटर्स की कमांडो सुनैना पटेल ने कुछ दिन पूर्व ही बेटी को जन्म दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज शाम हालचाल जानने सुनैना के घर पहुँची। तुलिका कर्मा ने सुनैना को बधाई दी और कहा की दंतेवाड़ा को एक बहादुर बेटी और मिल गई।
जिपं अध्यक्ष ने सुनैना की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी बहादुरी के चर्चे आज पूरे प्रदेश में है। जिस तरह गर्भावस्था के दौरान आप नक्सलियों से लोहा लेने में पीछे नहीं रही आशा है कि आपकी बेटी भी आपका नाम व हमारे जिले का रौशन करेगी।
तुलिका ने आगे कहा कि आप सभी उन लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं जो खुद को असहाय समझ कर पीछे रह जाती हैं। तुलिका ने सुनैना को बताया कि मैं खुद अपनी बेटी को आपके बहादुरी के बारे में बताती हूं।
सुनैना पटेल ने तुलिका को बताया कि उसने अपनी बेटी का नाम मान्या रखा है। सुनैना ने आगे कहा कि हमारे बस्तर के लोग बहुत भोलेभाले हैं। नक्सली इस बात का ही फायदा उठाकर उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं।
आज मुझे बहुत खुशी होती कि मेरे कारण बहुत से लड़कियों में एक जागरूकता आई है वह कमजोर नहीं है। मुझे हमेशा अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलता रहा है।
जिसके कारण मुझे अपने कार्य में कभी कोई दिक्कत नहीं आई। तुलिका कर्मा ने सुनैना एवम दंतेश्वरी फाइटर्स से जुड़े 60 लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।