3 साल हो गए ट्रांसफार्मर लगे…बिजली विभाग को अब किसका इंतजार ?
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा
इन दिनों गर्मी अंतिम चरम है लोग हालाकान है ऐसे में छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय ला वोल्टेज से झूझ रहा है। यहां पर एसी तो दूर की बात पंखे तक ठीक से नहीं चलते जिसके पीछे कारण है खराब ट्रांसफार्मर। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है जबकि 15 साल पहले ट्रांसफार्मर का पैसा लोगो ने जमा कर 3 साल पहले विभाग ने ट्रांसफार्मर भी लगा दिया पता नहीं अब किसका इंतजार है।
छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय लो वोल्टेज से काफी परेशान है। घरों में एसी कूलर तो लगा दिए लेकिन बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते फंखे तक ठीक से नहीं चलते। दरअसल यहां पर करीब 15 साल पहले बीएसएनएल के द्वारा टावर लगाया गया जिसके कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पैस दिए लेकिन बिजली विभाग ने तत्कान एक्चेंज का कनेक्शन बस्ती के ट्रांसफार्मर से दे दिया गया। जिसके बाद पुरी बस्ती लो वोल्टेज से परेशान है। कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
3 साल पहले लगा ट्रांसफार्मर
वही बार-बार शिकायत करने के बाद बिजली विभाग के द्वारा 3 साल पहले एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। लेकिन उसमें कनेक्शन आज तक नहीं दिया गया है। मात्र शो पीस बनकर ट्रांसफार्मर रह गया है।
अस्पताल समेत आसपास हमेशा रहती है परेशानी
वैसे तो बिजली की व्यवस्था से पूरा छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय परेशान हैं लेकिन खासकर अस्पताल व आसपास के लोग ज्यादा परेशान है। यहां पर हमेशा लो वोल्टेज की परेशानी रहती है। कूलर व एसी तो नहीं चलती लेकिन फंखे धीमी गति से जरूर चलते है। गर्मी के मौसम में लोग काफी परेशान है।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए छिन्दगढ़ निवासी व जनपद उपाध्यक्ष नाजीम खान ने बताया कि गर्मी के दिनों में बिजली की बहुत शिकायत रहती है। यहां एसी कूलर तो दूर की बात फंखे भी नहीं चल पा रहे है। बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है। जिला प्रशासन से अनुरोध है कि गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या से निजात दिलवाऐं ।