जिले के अंदरूनी ग्राम पंचायतों में पहुंची योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
जगदलपुर 27 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए एलईडी वैन बुधवार को कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिले के अंदरूनी इलाकों के ग्राम पंचायतों में पहुंची। जिसके अंतर्गत बस्तर विकासखंड के बोड़नपाल-01,नदीसागर और बड़ेचकवा, दरभा विकासखंड के चिड़पाल एवं कामानार, जगदलपुर ब्लॉक के काकरवाड़ा और बीरनपाल तथा लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के छिंदगांव एवं कुम्हली सहित बकावंड ब्लॉक के बेड़ा उमरगांव एवं झार उमरगांव में पहुंची और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया गया। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने तन्मयता से सुना।