जिले के विकास…योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना पहली प्राथमिकता…बस्तरिया हु और बस्तर में काम करने का मौका मिलने के साथ पूरा हुआ सपना…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
बस्तरिया हु और यहाँ की संस्कृति व समस्याओ से पूरी तरह परिचित हु। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और लोगो को बुनियादी सुविधा देना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।उक्त बातें नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कही।
बस्तर संभाग से पहले आईएएस बने विनीत नंदनवार ने कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आईएएस बनना मेरा सपना था और उसके बाद छत्तीसगढ़ कैडर मिला और अब पहली पोस्टिंग सुकमा में मिली जो मेरा सपना था। में बस्तर में पैदा हुआ और बस्तर में पढ़ाई पूरी की बस्तर में घर है और यहां को लोगो की सेवा करने का मौका मिला है। बस्तर में सबसे पहले आईएएस बना हु और में चाहता हु की यहाँ के युवा आईएएस बने इसको लेकर प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति कि समस्याओ को नजदीक से देखा है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगो को मिले और बुनियादी सुविधाएं मिले इसको लेकर प्रयास रहेगा। अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाने व बेहतर करने का प्रयास रहेगा।

कोविड क्षेत्र में किया बेहतर कार्य
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि रायपुर में कोविड 19 के नोडल अधिकारी थे। और कोरोना में बेहतर काम किया है। जहां रायपुर में प्रतिदिन सेकड़ो मरीज निकल रहे थे जिसमें होम आइसोलेशन व अन्य उपकरणों की मदद से काफी हद तक नियंत्रण किया गया। हालांकि सुकमा जिले में कोरोना नियंत्रण में है और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। और रायपुर का अनुभव भी काम आएगा।