BeureucrateD-Bastar Division

कोरोना के कारण एक माह बाद हुई समय-सीमा की बैठक

इम्पेक्ट न्यूज सुकमा।

लाक डाउन व कोरोनो का असर जिले के प्रशासनिक कार्यो पर भी दिखाई दिया है। ठीक एक माह के बाद समय-सीमा की बैठक हुई जो हर सप्ताह हुआ करती थी। बैठक से पहले सेनेटाईजर व मास्क का उपयोग किया गया। बैठक में कलेक्टर ने जरूरतमंद लोंगो के राशन कार्ड तत्काल बनाने की बात कही। साथ ही आईसोलेशन व क्वारन्टीन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों को आवश्यक सुविधा उपल्ब्ध कराने की बात कही।

पिछले 18 मार्च को कलेक्टोरेट में समय-सीमा की बैठक हुई थी। उसके बाद हर सप्ताह होने वाली समय-सीमा की बैठक नहीं हो पाई। कोरोना व लाक डाउन के चलते ठीक एक माह बाद आज सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक की गई। बैठक से पहले सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग सभी अधिकारियों ने किया। बैठक में कलेक्टर चंदन कुमार ने कोरोनो को लेकर गांव-गांव में जागरूकता करने व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही राजस्व अधिकारियों से विवादित-अविवादित नामांतरण के प्रकरण, बंटवारा, सीमांकन इसके अलावा ई कोर्ट प्रकरणों की जानकारी ली और राजस्वव अमलों को अपने कार्यो में कसावट लाने के निर्देश दिए। साथ ही केसीसी वितरण फसल बीमा की जानकारी ली। शासन की महत्वकांशी योजना नरवा, गरवा व बाड़ी की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *