कोरोना पीड़िता का दुबारा होगी जांच, ब्लड सैंपल पुणे भेजा गया…छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला पाजीटिव केस… एम्स रायपुर ने की पुष्टि…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
कोरोना पीड़िता का दुबारा होगी जांच, ब्लड सैंपल पुणे भेजा गया… छत्तीसगढ़ में कोरोना इन्फेक्टेड पाजीटिव पहला केस एम्स में दर्ज किया गया है। युवती को 15 मार्च से आईसोलेशन में रखा गया है। इस मामले में पूरी जांच करने के लिए दुबारा ब्लड सैंपल पुणे भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि आज ही एम्स रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना इन्फेक्टेड पाजीटिव पहला केस एम्स में दर्ज किया गया है। यह 22 वर्षीय युवती लंदन से लौटी है। लौटने के बाद जांच प्रक्रिया के दौरान कोरोना के लक्षण देखते आईसोलेसन वार्ड में रखा गया था। युवती का इलाज फिलहाल एम्स के डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. करण पिपरे ने दी जानकारी।
जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार ही लंदन से लौटा था, सभी को आइसोलेटेड करके रखा गया है। छत्तीसगढ़ का ये पहला कोरोना पाजीटिव मरीज है। पहला मरीज मिलने के बाद राजधानी में और सतर्कता बढ़ा दी गई है।