Corona effect.. पॉजिटिव केस आने पर सीआरपीएफ कैम्प “कंटेन्मेंट जोन” घोषित, घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की होगी आपूर्ति , वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा
बीजापुर। जिला मुख्यालय के महादेव घाट के आगे स्थित 85 बटालियन जी कम्पनी के क्वारंटाईन सेंटर में रखे गये व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए महादेव घाट आगे स्थित 85 बटालियन कैम्प को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेन्मेंट जोन हेतु प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जावेगी। कन्टेन्मेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से कैंप से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेन्मेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैम्पल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।