कोरोना संकट : समग्र शिक्षा विभाग में सीएम का आर्डर फेल…
- इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
कोरोना के चलते 21 दिन की तालाबंदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के तमाम आदेश विफल हो गए हैं विभाग का नाम है समग्र शिक्षा।
यहां के कर्मचारियों को बुलाकर काम लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग के लिए वार्षिक कार्ययोजना का काम चल रहा है।
इस संबंध में समग्र शिक्षा के संयुक्त संचालक ने कहा 31 मार्च को वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के कारण काम लिया जा रहा है।
बड़ी बात यह है कि कोरोना जैसे गंभीर मसले पर भी सरकारी तंत्र अपनी मर्जी का प्रदर्शन कर रहा है।
संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव से जब वर्क फ्रेम होम के आर्डर के बाद भी काम लिए जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि 31 मार्च को इयर एंडिंग को बढ़ाया गया है।
उन्होंने 7-8 कर्मचारियों के काम पर आने की बता स्वीकार की पर जानकारी मिली है कि वित्त विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है।
इस संबंध में विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई।उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।