सरोकार…सीआरपीएफ ने युवाओ को दी वाहन चलाने की ट्रेनिंग…45 युवाओ को कर दिया तैयार…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
सीआरपीएफ 2 बटालियन ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए जिले के 45 युवाओ को वाहन चलाने की ना सिर्फ ट्रेनिंग दी बल्कि उनका लाइसेंस भी बना कर दिया गया। ताकि उन्हें आने वाले दिनों में रोजगार मिल सके।

आज जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 2 बटालियन हेड क्वाटर में मोटर साइकिल कोर्स अंडर केप 2019-2020 कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जहाँ पिछले कई महीनो से जिले के अलग-अलग जगहों के युवाओ को कैम्प में बुलाया गया। जहां पहले मेडिकल चेकअप किया गया। मेडकिल में फिट आने के बाद इन युवाओ को वाहन चलाने की ट्रेनिंग शुरू की गई। आज इन 45 युवाओ की ट्रेनिंग पूरी हो गई। जिसके बाद सीआरपीएफ 2 बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इन युवाओ को सर्टिफिकेट बांटे गए। सीआरपीएफ अधिकारी अशोक कुमार, नवीन राणा, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कमाण्डेन्ट ताशी ज्ञालिक ने सभी युवाओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिंदगी में दो चीजें आनी चाहिए एक वाहन चलाना और दूसरा तैरना। इसलिए जिले के युवाओ को ट्रेनिंग दी गई। वाहनों के पुर्जे हो या फिर हिस्से सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ट्रैफिक नियमो के बारे में बताया गया। वही इन युवाओ के लाइसेंस भी बनाए गए। हालांकि अभी लर्निंग है बहुत जल्द बन जाएंगे। हमारा उद्देश्य इन युवाओ को ऐसे काम सीखना जो इनकी जिंदगी में काम आएंगे साथ ही रोजगार भी करने में मदद मिलेगी।