corona pendemic

कठघोरा में दूसरे संक्रमण के बाद पूरी तरह लॉक डाउन… जिला प्रशासन ने डाला डेरा… युद्ध स्तर पर किए जा रहे संक्रमण रोकने के प्रयास… कोरोना वायरस संक्रमित दूसरे व्यक्ति के परिजनों का भी लिया गया सैम्पल…

इम्पेक्ट न्यूज. कोरबा।

14 परिजनों को भेजा गया कोरेंटाइन सेंटर

कोरबा – कटघोरा में मिले दूसरे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने वाले 14 परिजनों को तत्काल एहतियात बरतते हुए कोरबा के रशियन हाॅस्टल स्थित कोरेन्टाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। कटघोरा के पुरानी बस्ती मस्जिद पारा में मिले इस संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, तीन बच्चों सहित दो सगे भाईयों और उनके परिवारों को भी कोरेन्टाइन सेंटर में रखा गया है। देर रात संक्रमित व्यक्ति को रायपुर एम्स शिफ्ट करने के बाद उसके परिजनों का कोरोना जांच कराने के लिए चिकित्सकों द्वारा सैम्पल भी लिया गया है। सैम्पलों को जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा जा चुका है। कोरेन्टाइन सेंटर में डाॅक्टरों तथा मेडिकल टीम की निगरानी में इन सभी लोगो को जरूरी सलाह और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा के लोगो से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वे सभी अपने-अपने घरों में ही रहें। घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखें। किसी भी व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ लेने पर तत्काल कंट्रोल रूम में फोन करके सूचित करने की अपील कलेक्टर ने लोगो से की है।

कटघोरा नगर को 4 जोन 15 सेक्टर में बांटकर की गई पूरी तालाबंदी

कल देर कोरबा जिले के कटघोरा शहर में एक नमाजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ जाने के बाद शहर को पूरी तरह से लाॅक डाउन कर दिया गया है। कटघोरा नगरीय क्षेत्र में प्रशासन ने कफ्र्यू की स्थिति की घोषणा कर दी है। लोगो को किसी भी परिस्थिति में अपने घरों से बाहर निकलने पर मनाही की गई है। लोगो को जरूरत पडने पर राशन, दवाईयां, दूध आदि सभी अति आवश्यक सामाग्रियां घर पहुंचाकर दी जायेंगी।

कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 व 7974993846 पर फोन कर जरूरत की चीजों की सूची संबंधितों को नोट कराई जा सकती है। कंट्रोल में यह आर्डर सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक लिए जायेंगे। बारह बजे के बाद सामाग्रियों की आपूर्ति घर-घर जाकर की जायेगी। सामाग्री के मूल्य भुगतान की व्यवस्था कैश डिलवरी रहेगी।जोनवार गश्तीदल बनाए गए है, गश्ती दलों के वाहनों में माइकिंग सिस्टम लगाकर लोगो से लगातार अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। गरीब बेसहारा प्रवासी मजदूरों जैसे जरूरतमंद के लिए गश्तीदलों के वाहनों में ही राशनकीट और खाने के पैकेट रखवा दिए गए है।

बैंको में भी किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं होगा

बैंक खुले रहेंगे परन्तु केवल प्रशानिक कार्य ही होगा। घरों में भी रहने वाले लोगो से आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहकर ही रोजमर्रा के कार्य करने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है। लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण को फेलने से रोकने के लिए जागरूक करने घर-घर पाॅम्पलेट आदि के माध्यम से अगले दो दिनों तक लगातार जानकारी मिलती रहेगी।

स्वास्थ्य सर्वे का हुआ तेज़, खंगाली जा रही दोनो संक्रमितो की सम्पर्क हिस्ट्री

कटघोरा में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को चार जोनो में बाँट कर अतिसंवेदनशील जोन घोषित कर दिया गया है। चार जोनो में चौदह सेक्टर बनाए गए है और कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल और दिशा निर्देशों के अनुसार इस क्षेत्र में संपूर्ण लॅाक डाउन लागू कर दिया गया है। अतिरिक्त कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पहले से लगाए गए सर्वे दलों ने अपना काम तेज़ कर दिया है। दोनो संक्रमितो की सम्पर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

इस काम में दस डाक्टरों के पर्यवेक्षण में चालीस दल लगाये गये हैं। दलों द्वारा घरों में जा-जा कर पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों के बारे में पूछा जा रहा है। जिन परिवारों के सदस्यों को इस तरह की तकलीफें होंगी उन्हें तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा। घर-घर सर्वे के लिए मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल बनाये गये हैं।

दलों को जरूरी चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा संबंधी साधन उपलब्ध कराये गये हैं। संक्रमित नमाजी के सम्पर्क मंे आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उन्हें भी होम आईसोलेशन में रखा जायेगा। पूरे शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के संबंध में जरूरी जानकारी आमजनों को मुनादी कराकर उपलब्ध करायी जा रही है। संक्रमित क्षेत्र में लाॅकडाउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति के लिये भी जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है। लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *