Friday, January 23, 2026
news update
BeureucrateCG breakingDistrict RaigarhState News

कोयला चोरी का विडियो शेयर करने वाले ब्यूरोक्रेट से भाजपा नेता बने ओपी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज… ओपी ने कहा विपक्ष धर्म निभाता रहूंगा…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायगढ़।

कोरबा के कोयला खदान में कोयला चोरी का विडियो वायरल करने वाले पूर्व आईएएस और भाजपा के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी पर पुलिस ने जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष की इस शिकायत पर बाकीमोंगरा थाने में केस दर्ज किया है, जिसमें उक्त पदाधिकारी ने विडियो के फर्जी होने का दावा किया है।

दरअसल, इस VIDEO के वायरल होने के बाद कोरबा जिला प्रशासन और पुलिस की फर्जीहत हुई थी। कोयला चोरी का यह मामला राजनीतिक रंग लेने लगा था। ऐसे में IG रतनलाल डांगी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई है।

कोरबा जिले में दर्ज हुई एफ आई आर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने इसे स्वस्थ लोक तंत्र के लिए दुर्भाग्य जनक निरूपित करते हुए मीडिया को जारी बयान में कहा कि छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार के इशारे पर कोरबा जिले की पुलिस ने मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है l

बतौर विपक्ष जन सरोकारो से जुड़े मुद्दों को सरकार के सामने रखना मेरा दायित्व है l आम जनता के हक की लड़ाई मेरा धर्म है l जिसे मैं इसी तरह हमेशा निभाता रहूंगा l जनता के हक की लड़ाई इसी तरह जारी रहेगी l कोयला चोरी के जिस वीडियो के आधार पर मुझ पर एफ आई आर दर्ज किया गया यह पहले से ही सोशल मीडिया में वायरल था l

कई जिले में संगठित रूप से चल रही कोयला चोरी माफियाओं के शह पर हो रही है l सोशल मीडिया में पूर्व से वायरल विडियो मेरे द्वारा आम जनता के समक्ष साझा किया गया l मेरे द्वारा जारी विडियो की सच्चाई जानने की बजाय दोषियों पर कार्यवाही की बजाय मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है l इस तरह से एफ आई आर दर्ज कर भूपेश सरकार मुझे जेल भेजना चाहती है l

छग में कोयला की आड़ में चल रहे मफियाराज को पूरा प्रदेश जानता है l ऐसे माफिया राज को समाप्त करने कि दिशा में सार्थक पहल आवश्यक है ताकि इस पर अंकुश लग सके l इसकी बजाय चोरी को उजागर करने वाले खिलाफ एफ आई आर की जा रही है l कोयला चोर आज भी स्वतंत्र घूम रहे है l

ओपी चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जारी अधिकृत पत्र के अनुसार।
पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की नियुक्ति है l जिला प्रशासन सहित कांग्रेस से जुड़े नेताओं का मानना है कि चोरी करने वालो को बख्शा जाए उन पर कठोर कार्यवाही से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है l कोयला चोरी करने वालो पी हवाई फायर की भी अनुमति नहीं है l ऐसे लोगो पर कार्यवाही की बजाय
जन सरोकार से जुड़े मुद्दे उठाने पर एफ आई आर की जा रही है l

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर मनमानी तरीके से सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा मेरे विडियो पोस्ट किए जाने के बाद आईजी ने जांच कमेटी गठित की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए दो टी आई को निलंबित करते हुए लाईन अटैच किया गया । उसके बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्थल का मुआयना भी किया l इसके बाद कलेक्टर द्वारा जारी बयान में अपरोक्ष रूप से कोयले के मामले में चल रही माफियागिरी को स्वीकार भी किया l

भाजपा नेता ओपी चौधरी ने बीते18 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर एक VIDEO वायरल किया था, जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का बताया गया था। यह VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही SECL के अफसर भी हरकत में आ गए थे और कोयला चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे। यहां तक कलेक्टर रानू साहू और SP भोजराम पटेल खुद खदान एरिया का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए IG रतनलाल डांगी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी को जांच की जिम्मेदारी दी है। जांच के लिए उन्हें संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों की भी मदद लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही जांच के बिंदु तय कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं।

थाना बाकीमोंगरा क्षेत्र के निवासी और युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास यादव पुलिस से शिकायत कर दी। खास बात यह है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर बिना जांच के आनन-फानन में पूर्व AIS ओपी चौधरी पर धारा 505 (1) (बी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी माधव तिवारी ने बताया कि चूंकि, यह मामला दीपका-गेवरा क्षेत्र का है। इसलिए शून्य पर केस दर्ज कर डायरी दीपका थाना भेज दी गई है।

error: Content is protected !!