अजीत जोगी के निधन पर भूपेश बघेल, शिवराज समेत कई नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा…
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी का आज निधन हो गया। वह लगभग 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। अजीत जोगी के निधन पर उपराष्ट्रपति समेत कई मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नौ मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनकी हालत नाजुक थी।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपना शोक संदेश ट्वीट किया है, छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद अजीत जोगी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी Tweet
पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना। उनको शांति मिले।
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघले समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि वे श्री जोगी के निधन से दुखी हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
वहीं, मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि श्री जोगी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
रायपुर के अस्पताल में ली अंतिम सांस
रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने शुक्रवार को यहां बताया कि 74 वर्षीय जोगी ने आज दोपहर बाद 3.30 बजे अंतिम सांस ली। खेमका ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नौ मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनकी हालत नाजुक थी।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद श्री अजीत जोगी जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें। ओम शांति! pic.twitter.com/CzGLxfedwJ
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 29, 2020
I’m sorry to hear about the passing of Shri Ajit Jogi, former Parliamentarian & Chhatisgarh’s first CM. My condolences to his family, friends & followers in this time of grief. May he rest in peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2020
राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाता है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 29, 2020
इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
स्वर्गीय श्री जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। https://t.co/xOUbJG4vWq
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजित जोगी के निधन की खबर सुनकर मन बहुत द्रवित है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 29, 2020
इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति उनके परिवार, प्रियजनों और समर्थकों को मिले, मैं ऐसी कामना करता हूँ।