District Kondagaun

सम्बलपुर में संकुल स्तरीय शारीरिक बौ‌द्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

कोंडागांव, 04 जनवरी .  शैक्षणिक सत्र के मध्य में बच्चों के विकास के लिए शारीरिक बौ‌द्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिस्पर्धा का आयोजन संकुल केंद्र सम्बलपुर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 4 एवं 5 जनवरी किया गया है। संकुल खेलो का उद्घाटन सम्बलपुर सरपंच श्रीमती शकुंतला पोयाम के द्वारा उद्घाटन किया गया | संकुल केंद्र सम्बलपुर में छह प्राथमिक शाला तीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाग ले रहे हैं।
होने वाले आयोजन मे 100, 200 मीटर दौड़, रिलेरेश, बोरा दौंड, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान, रंगोली, चित्रकला, कबड्डी खो-खो, रस्सा – कस्सी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कक्षा 1,2 री के लिए विशेष रूप से जलेबी दौड़, प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत सम्बलपुर के सरपंच शकुंतला पोयाम, उप सरपंच राम पोयाम, सभी पंच, ग्राम पुजारी रामेश्वर नेताम, पंचायत सचिव, सहायक सचिव, संकुल प्राचार्य ए आर सोनपिपरे, प्राचार्या अर्पिता श्रीवास्तव, शिक्षक शिवप्रसाद मंडावी, रामेश्वर शर्मा, बी एस ठाकुर, बी एल देहारी, एन के कुंवर, बी आर सोढी, एस आर कुंवर, प्रभाकर सिंह, लक्ष्मी राठौर, चैनसिंह पोयाम, ऋचा श्रीवास्तव एवं संकुल के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं एवं बहुत संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।