231वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन…
इंपेक्ट डेस्क.
दंतेवाड़ा। ग्राम कोटवार सरपंच पारा गोंडा पारा एवं बुद्धि पारा के ग्रामीणों को 231 वीं वाहिनी के द्वारा नए वर्ष पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर उनके बीच मच्छरदानी, रेडियो, इमरजेंसी लाइट का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ स्थानीय चिकित्सक एवं 231वीं वाहिनी के चिकित्सक के सहयोग से स्थानीय लोगों के बीच कोविड-19 में रखते हुए दवाइयों का वितरण किया गया और सरकार के एक प्रयास जिसके तहत ग्रामीणों को आयरन मुक्त स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने हेतु टेराफील वाटर प्लांट लगाकर ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया।

इस अवसर पर श्री सुरेंद्र कमांडेंट, श्री मुनि कुमार यादव, श्री मृत्युंजय कुमार उप कमांडेंट, श्री विजय किशोर रेडी, सीनियर चिकित्सा अधिकारी श्री संदीप कुमार सहायक कमांडेंट 231 वाहिनी एवं थाना प्रभारी थाना अभनपुर सरपंच कुंडापारा एवं अन्य अधिकारी जवान तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि हम ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके विकास में सहयोग करना चाहते हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में हम आपके साथ रहेंगे। सरपंच के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में टेराफिल के विशेषताओं के बारे में बताया गया।