1 minute of reading
इम्पैक्ट डेस्क. जगदलपुर.
मुख्यमंत्री ने जगदलपुर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में मल्टीपरपस हॉल का शुभारंभ किया। हॉल के चेस सेक्शन में मुख्यमंत्री पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने नन्हे शतरंज खिलाड़ी सक्षम राव के साथ शह और मात का खेल खेला। मुख्यमंत्री ने सक्षम की शुरुआती चाल के जवाब में अपने मोहरे को दो खाने आगे बढाते हुए अपनी पहली चाल चली। उन्होंने शतरंज के माहिर नन्हे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।


