Sarguja-Sambhag

CG : तालाब में नहाने गई दो मासूम बहनें डूबी, दूसरे दिन मिले शव, परिवार में छाया मातम…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक गांव में दो मासूम बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये तालाब पर नहाने गई थीं। उनके शव दूसरे दिन तालाब में मिले तो परिवार में कोहराम मच गया। सरगुजा पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी। कदमा के थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि उदयपुर क्षेत्र के दीवालीया गांव की रहने वाली दिव्या तिर्की (8) और उसकी बहन सुशीला (7) के शव शुक्रवार को तालाब में मिले। सरगुजा राजधानी रायपुर से लगभग 300 किमी दूर स्थित है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवालीया गांव के बंधन सिंह की दो बेटियां 26 मई को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए गई थीं। शाम को परिवार के सदस्य घर लौट आए, लेकिन उक्त दोनों बच्चियां लापता थी। शुरू में बच्चियों के पिता को लगा कि उनकी बेटियां अन्य बच्चों के साथ खेलने गई होंगी, लेकिन जब वे रात तक घर नहीं पहुंचीं तो उनकी तलाश शुरू की गई। अगले दिन, उनके शव गांव के तालाब में नजर आए। 

थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया दोनों बहनें नहाने के लिए तालाब में रुकी होंगी, उसी दौरान वे डूब गईं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।