Big newsCrime

CG : ज्वेलरी दुकान में दिन दहाड़े मालिक को मारी गोली… 3 नकाबपोश बदमाश लूट ले गए सामान…

इंपैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन रेप, हत्या, लूट जैसी कई घटनाएं सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और घटना बिलासपुर से सामने आई है, जहां नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान संचालक पर दिन दहाड़े गोली चला दी। इस घटना से घायल ज्वेलरी दुकान संचालक को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे। लेकिन दुकान में पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हो गए।