Big news

CG : RI और पटवारी को मिलेगा कंप्यूटर : विधानसभा सत्र में बोले मंत्री अग्रवाल…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। पांचवें दिन की सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सवाल पूछें। विधायक ने कहा कि RI और पटवारी को अब तक कम्प्यूटर क्यों नहीं मिला है..? बिना कम्प्यूटर के RI और पटवारी का काम कैसे हो रहा है….?

वहीं इस मामले में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, कि साल 2017 में सभी तहसीलों में 5-5 कम्प्यूटर दिए गए थे, जिसे बाद में वापस ले लिया था। मंत्री ने कहा कि जिनके पास कम्प्यूटर नहीं है, उन्हें शीघ्र ही दिया जाएगा।