Friday, January 23, 2026
news update
Big news

CG : रायपुर और भिलाई में आयकर विभाग ने की छापेमारी… कई बड़े कारोबारियों के यहां करीब 300 अधिकारी ने दबिश…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ में रायपुर और भिलाई में कई बड़े कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे से कार्रवाई चल रही है। फिलहाल सूचना के मुताबिक, आईटी के 200 से 300 अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, जिन्होंने बंसल ग्रुप सहित अन्य लोगों के घर में दबिश दी है। आयकर की टीम कल ही रायपुर आ गई थी।

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स ने बिप्लव बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, स्वस्तिक समूह (सुनील साहू), सहेली ज्वैलर्स भिलाई और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में छापेमारी की है।

भिलाई में आयकर विभाग की टीम ने फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकाने पर छापेमारी की है। दुर्ग के महावीर नगर में आयकर के अधिकारियों ने दी दबिश दी। कर चोरी के सूचना पर आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची है। कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स सहित फाइनेंस से जुड़े लोगों पर आयकर ने शिकंजा कसा है।

error: Content is protected !!