Saturday, January 24, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

CG : सरकारी स्कूल में फूटा कोरोना बम… 26 छात्र और 2 स्टाफ मिले संक्रमित…

इंपैक्ट डेस्क.

जगदलपुर के बकावंड एकलव्य आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के 26 छात्र और 2 स्टाफ कोविड संक्रमित निकले हैं। दरअसल, विद्यालय में 3 से 4 दिनों पहले कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी। 10 छात्रों की बीमार होने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। जिसमें से पहले दिन 13 छात्र, जबकि शनिवार को 13 और छात्र के साथ 2 कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 15 से ज्यादा और छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी आना बाकी है। फिलहाल इस आवासीय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और सभी के स्वास्थ्य पर निगरानी की जा रही है।

बता दें कि छत्तीससगढ़ में रविवार को 976 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1241 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

आज 976 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.62 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 16,608 संक्रमितों का उपचार जारी है।

error: Content is protected !!