Big newsDistrict Marvahi Pendra

CG : ‘चिटफंड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर डॉ. रमन सिंह और उनका परिवार’… CM भूपेश बोले- IT-ED जांच क्यों नहीं करती…

इम्पैक्ट डेस्क.

केंद्रीय एजेंसियों आईटी, ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार व भाजपा पर निशाना साधा। भूपेश ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों ने हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। 15 साल के कार्यकाल में डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। धरमलाल कौशिक विधानसभा अध्यक्ष थे। अपनी सरकार में उस समय ये लोग रोजगार मेला आयोजित कर चिटफंड कंपनियों को आमंत्रित करते थे। चिटफंड कंपनियां सर्टिफिकेट बांटती थी कि एजेंट बन जाओ रोजगार मिलेगा। इन कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर डॉ. रमन सिंह और उनका परिवार था। चिटफंड कंपनियों के खिलाफ प्रदेश में कई एफआईआर दर्ज हैं। इतने रुपये कहीं तो निवेश हुए होंगे। प्रदेश में ईडी और आईटी वाले घूमते रहते हैं। इसकी जांच क्यों नहीं करते।

सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी पर एक आरोप लगा। उसकी न तो कहीं शिकायत है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है। फिर भी 5 दिनों तक दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन्हें बुलाकर पूछताछ करती रही। यहां डॉ. रमन सिंह सरकार में साढ़े हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह के समय चिटफंड कंपनियों के जरिए हुए मनी लांड्रिंग की जांच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार चिटफंड कंपनियों में ठगी का शिकार हुए लोगों को रकम लौटाने प्रयास कर रही है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है। हम चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उनकी संपत्तियां कुर्क और नीलाम कर निवेशकों को रुपये लौटाये जा रहे हैं।

ईडी, आईटी की सारी कार्रवाई सिर्फ विपक्ष पर हो रही
सीएम भूपेश लगातार कहते रहे हैं कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष की सरकारों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम ने यह भी कहा था कि अब महाराष्ट्र में ईडी, आईटी और सीबीआई का छापा नहीं पड़ेगा, क्योंकि वहां सरकार बदल गई है। अब आईटी, ईडी दे दफ्तर गैर भाजपा शासित राज्यों में आएंगे। सीएम ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में यह एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं करतीं। सारी कार्रवाई विपक्ष पर हो रही है। भाजपा में शामिल होते ही संबंधित दूध का धुला हो जाता है। उसकी जांच तक नहीं होती। कार्रवाई बंद हो जाती है। सब बंद होता है।

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली बातें फैलाई जा रही
सीएम भूपेश बघेल ने उदयपुर की घटना और नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। अराजकता फैलाई जा रही है। देश आजाद हुआ और संविधान ने सबको दायित्व दिए हैं। ये आदर्श स्थिति है। इसे बनाकर रखना चाहिए। देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली बातें फैलाई जा रही हैं, उस पर सरकार की नजर है। हम ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। भूपेश ने कहा कि यह देश सभी का है और यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। देश की मजबूती एकता में है। हमारे ऋषियों ने हमें एकता का मंत्र दिया है। देश सबसे बड़ा है और हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।