CG : दो माह में गुम हुए 200 मोबाइल फोन, पुलिस ने निकला ढूंढ… सभी मोबाइल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये…
इम्पैक्ट डेस्क.
रायपुर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग थानों में दो माह के अंदर 200 मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें नागरिकों ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और राजधानी रायपुर सहित अलग-अलग जिलों से एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम के साथ मिलकर उन्हें ढूंढ निकला और कुछ लोगों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद उन्हें मोबाइल फोन सौंप दिया गया। ढूंढ निकाले गए 200 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने आज मीडिया के समक्ष जारी देते हुए बताया कि अलग-अलग थानों में 2 माह में मोबाइल फोन गुम होने की 200 शिकायतें मिलने के बाद पुलिस की टीम को संदेह हुआ और उन्होंने एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर टीम को इन्हें ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने बखूबी अपना काम किया और शिकायतकर्ताओं के बताए गए ईएमआई नंबर के आधार पर राजधानी रायपुर सहित अलग-अलग जिलों से 200 नग मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला। ढूंढे गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये हैं जिन्हें मोबाइल के दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद उन्हें सौंपा जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कुछ लोगों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद मोबाइल फोन उन्हें सौंपा गया।