Friday, January 23, 2026
news update

Sarokar

Breaking NewsSarokarTechnology

जल्द 11 अंकों का होगा आपका मोबाइल नंबर, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मौजूदा मोबाइल में अंकों की संख्या को 10 से 11 करने का सुझाव दिया है। नियामक ने  नई सिफारिशें की है जिसके तहत लैंडलाइन और मोबाइल सेवाओं के लिए यूनिफाइड नंबरिंग प्लान भी शामिल है। इस सिफारिश के अनुसार लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर फोन करने से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा। ट्राई का कहना है कि मोबाइल नंबरों में अंकों की संख्या 11 हो जाएगी और नंबर की शुरुआत 9 अंक से होगी तो इससे करीब 10 अरब मोबाइल नंबर दिए जा सकते हैं।

Read More
D-Bastar DivisionDistrict SukmaSarokar

3 साल हो गए ट्रांसफार्मर लगे…बिजली विभाग को अब किसका इंतजार ?

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा इन दिनों गर्मी अंतिम चरम है लोग हालाकान है ऐसे में छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय ला वोल्टेज से झूझ रहा है। यहां पर एसी तो दूर की बात पंखे तक ठीक से नहीं चलते जिसके पीछे कारण है खराब ट्रांसफार्मर। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है जबकि 15 साल पहले ट्रांसफार्मर का पैसा लोगो ने जमा कर 3 साल पहले विभाग ने ट्रांसफार्मर भी लगा दिया पता नहीं अब किसका इंतजार है। छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय लो वोल्टेज से काफी परेशान

Read More
District SukmaSarokar

अब सोलर होम लाईट से दूर हो रहा नक्सल प्रभावित इलाकों का अंधेरा……..गांवों में पहुंच रही के्डा की सौभाग्य योजना

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। जिले के ऐसे कई नक्सल पभावित गांव है जो आज भी अंधकार में जीवनयापन करने को मजबूर है। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब इन ग्रामीणों का अंधेरा दूर होगा। क्योंकि शासन के के्रडा विभाग की सौभाग्य योजना अब नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंच रही है। और गांव-गांव में सोलर होम लाईट लगाया जा रहा है। ताकि उन गांवों में रोशनी पहुंच सके और ग्रामीणों का अंधकार दूर हो सके। जिले में 9 दुर्गम गांवों के 1352 घरों को सोलर लाईट से रोशन किया गया। ग्रामीणों

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

46 डिग्री के तापमान में पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही मजदूरों की जांच……कोरोना योद्धओं को सलाम।

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। तेज धूप व गमी के पढ़ते पारे से जहां लोग परेशान व हालाकान है वही दुसरी और स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारिर्यस जो इस 46 डिग्री तापमान में भी पीपीई किट पहनकर कोरोना से लड़ रहे है। गाव-गांव जाकर सेंम्पल ले रहे है। इसके अलावा तमाम परेशानियों का सामना करते हुए क्वारीटाईन सेंटरों से मजदूरों के सेम्पल ले रहे है। इन योद्धाओं को इम्पेक्ट का सलाम। जिले के स्वास्थ्य कर्मी पिछले दो माह से बाहर से आए मजदूरों की कोविड19 की जांच में लगे हुए हैं। वहीं

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

कोई मजदूर नंगे पैर ना जाऐं…..इसलिए प्रशासन ने बांटी चरणपादुका

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। कोरोना काल में सबसे ज्यादा मजदूर प्रभावित हुए है। और उसमें से सुकमा जिले का कोंटा इलाका जो कि तीन राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ है। और यहां पर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के मजदूर लगातार आ रहे है। यहां का स्थानीय प्रशासन उन मजदूरों की देखभाल कर रहा है। क्वारीटाईन से लेकर घर तक पहुंचने तक की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है। अब इन मजदूरों को तेज धूप में नंगे पैर नहीं चलना पड़े इसके लिए मजदूरों को चरणपादुका का वितरण किया गया। इस समय

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरो को मास्क व सेनेटाईजर बांटा गया।

इम्पेक्ट न्यूज सुकमा। जिले में मनरेगा के तहत करोड़ो के निर्माण कार्य चल रहे है। जिसमें काम कर रहे मजदूरों को प्रशासन की और से मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया। साथ ही उन मजदूरों को सोशल डिस्टेंस व फिजिकल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर चंदन कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कवंर के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में कार्यरत मनरेगा मजदूरों की सुरक्षा के लिए मास्क और सेनेटाईजर जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में वितरण किया गया है। इसके

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा नगर पालिका में डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा नगर पालिका सुकमा के विभिन्न वार्डो में करीब डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मंत्री कवासी लखमा ने इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। और कहा कि लाक डाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पालन करे और कोरोना की लड़ाई में शासन-प्रशासन का सहयोग करे। सोमवार को सुबह जिला मुख्यालय स्थित पुसामीपारा में प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू पहुंचे। यहां पर स्थित मंदिर के पास नलकूप खनन का भूमिपूजन किया। साथ ही यहां पर वार्डवासियों के मांगों

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

शबरी नदी पर बन रहा पुल… मंत्री ने लिया जायजा और कहा जल्द हो पुल का निर्माण…

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा शबरी नदी पर तीसरा पुल गंजेनार के पास बन रहा है। पिछले कई महिनों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे पहले शबरी नदी पर इससे पहले झापरा, कोकराल, दोरनापाल व कोंटा में निर्माणाधीन पुल है। गंजेनार में पुल बनने से सैकडों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। मंत्र कवासी लखमा ने पुल निर्माण का जायजा लिया और ठेकेदार को कहा कि जल्द बनाए पुल ताकि लोगो को राहत मिल सके। प्रदेश के वाण्ज्यि कर एंव उघोग मंत्री कवासी लखमा जिले के दौरे पर है। ऐसे में

Read More
Breaking NewsD-Bastar DivisionSarokar

जिले के 32 मजदूर गोवा में फंसे….. सोशल मिडिया के माध्यम से सरकार से मांगी मदद।

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। गोवा मजदूरी करने गए जिले के 32 मजदूर लाक डाउन के वजह से वहां फंस गऐ है। अब मजदूरों ने सोशल मिडिया के माध्यम से सरकार से मदद मांगी है। उन्होने बताया कि यहां पर ना तो खाना है और ना ही पैसे। आने का कोई साधन नहीं है और जिस मकान में किराए पर रहते थे वो भी अब किराया मांग रहा है। ऐसे में हमारी परेशानी और बढ़ गई है। अब सरकार से मांग कर रहे है कि हमारी मदद करे और हमे घर लाने

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति…… साप्ताहिक बाजारों में लग रही कपड़ों की दुकाने

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। जनता कफ्र्यू के बाद से जिले की साप्ताहिक बाजारे बंद थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से जिले में लाक डाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंस व सेनेटाईज कर बाजारे शुरू कि गई। फिलहाल सब्जी व किराने की दुकाने लगती थी लेकिन आज साप्ताहिक बाजारो में कपड़ों की दुकाने भी लगाई गई। अब धीरे-धीरे स्थित सामान्य हो रही है। सुकमा ग्रीन जोन जिला होने के कारण यहां पर थोड़ी ढील भी दी गई है। इधर जिला प्रशासन ने दुकान खोलने का भी समय बढ़ाकर 5 बजे कर दिया

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

सीआरपीएफ कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कैसे रखे सोशल डिस्टेंस

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। नक्सल मोर्च पर तैनात सीआरपीएफ 2 बटालियन कोरोना से भी लड़ रही है। केरलापाल इलाके के चिकपाल में सीआरपीएफ 2 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जहां जवानों ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाईजर बांटा। सीआरपीएफ 2 बटालियन के द्वारा आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे। इसलिए जवानों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हे बैठाया गया। और कोरोना को लेकर उसके बचाव व लक्षण के बारे में जानकारी दी। वही

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

बेहतर काम करने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों का किया गया सम्मान

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस जवान दोहरी चुनौती से लड़ रही है। एक तफर नक्सलवाद तो दुसरी तरफ कोरोना वायरस हर मोर्च पर तैनात पुलिस के जवान हर जोखिम उठा रहे है। और बेहतर काम कर रहे है ऐसे में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने इन जवानों को प्रोत्साहन व मनोबल बढ़ाने और बाकी जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है और यह सिलसिला हर माह किया जाऐंगा। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा व एएसी सिद्धार्थ तिवारी

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

ग्रामीण इलाकों में मिल रहा शिशु सुरक्षा किट का लाभ

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। जिला प्रशासन की पहल अब रंग ला रही है नक्सल प्रभावित इलाकों में शिशु सुरक्षा किट का लाभ नवजात शिशुओं को मिल रहा है। जिस तरह रिस्तेदार व मित्रगण उपहार लेकर आते है ठीक उसी तरह जिला प्रशासन भी नवजात शिशुओं के लिए उपहार के तौर पर सुरक्षा किट दे रही है। जिले के तालनार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक गर्भवति महिला की सुरखित डिलवरी कराई गई। जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनो सुरक्षित है। यहां पर जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया सुरक्षा किट उपहार के तौर

Read More
D-Bastar DivisionSarokar

नरसापुरम में सीआरपीएफ के जवानों ने घरो को किया सेनेटाईज

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। नक्सल मोर्च पर तैनात सीआरपीएफ इन दिनों कोरोना से भी जंग लड़ रही है। सीआरपीएफ 223 बटालियन के जवानों ने नरसापुरम में सिविक एक्शन का कार्यक्रम आयोजन किया। उसके बाद वहां ग्रामीणों को सामग्री का वितरण किया गया दुसरी और गांव के घरों को सेनेटाईज भी किया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया। जिले के कामाराम, नरसापुरम के 300 से ज्यादा ग्रामीण सीआरपीएफ 223 के द्वारा आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों

Read More
Big newsBreaking NewsD-Bastar DivisionSarokar

शासन-प्रशासन का लख लख शुक्रिया ……

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।जब हैदराबाद से निकले थे तब यह नहीं पता था कि सही-सलामत घर पहुंचेंगे या नहीं लेकिन 5 दिन पैदल चलकर जब कोंटा पहुंचे तो थोड़ी राहत क्वारीटाईन सेंटर मिली। उसके बाद तो मानो भगवान हमारी फरियाद सुन ली और आज हमे बस से घर भेजा जा रहा है। इस प्रयास के लिए शासन-प्रशासन का लख लख शुक्रिया यह बाते अपने घर जा रहे मजदूरों ने इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कही। आज कोंटा और सुकमा जिला मुख्यालय के क्वारीटाईन सेंटरों से देर शाम को करीब 5 बसों

Read More
error: Content is protected !!