CG : नक्सलियों से पंगा लेने बस्तर पहुंचा 10 ‘सुपर फाइटर’, बढ़ी BSF की ताकत…
इंपैक्ट डेस्क. रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाको के माओवादीयो की मांद में अब सुपर फाइटर बीएसएफ का ‘एरावत’ न सिर्फ सेंध मारेगा. बल्कि जवानों को लैंड माइंस से भी सुरक्षित करेगा. बीएसएफ के फ्रंटीयर में हाल ही में 10 माइंस वीकल पहुंचे हैं, जो जल्द ही अबूझमाड़ से लेकर रावघाट के क्षेत्र, कांकेर,अंतागढ़ के जंगलों में पहुंचेंगे. जहां वे बीएसएफ की ताकत को और बढ़ाएंगे. क्योंकि लगातार बढ़ते नक्सली उत्पात के बीच अब भारत देश के पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात होने वाले सुपर फाइटर व्हीकल एमवीपी
Read More