इरिकपाल व करितगांव के शिक्षकों की शाला सुरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न…
इम्पैक्ट डेस्क. जगदलपुर। विकासखण्ड बकावंड के संकुल केंद्र इरिकपाल तथा करितगांव के शिक्षकों को 8 से 10 जून तक तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण संकुल केंद्र इरिकपाल में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में विभिन्न आपदाओं में बचाव तथा आसानी से हमारे आस पास मिलने वाले सामग्रियों का प्रयोग कर कैसे किसी दुर्घटना में व्यक्ति एवं स्वयं की बचाव कैसे सहज तरीके से किया जा सके, इसका प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर परमेश्वर जोशी, पवन समरथ, सुशांत कोर्राम व दशरथ कश्यप के द्वारा सभी प्रतिभागियों
Read More