Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

इम्पेक्ट न्यूज़। जगदलपुर/मल्कानगिरी

बस्तर और मल्कानगिरी के सीमांत क्षेत्र में तुलसी डोंगरी के क़रीब नक्सलियों के गढ़ में आपरेशन में निकले जवानों के साथ मुठभेड़ में फ़ोर्स को बड़ी सफलता मिली है। एसपी मल्कानगिरी के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं।तीनों पर करूँ दस लाख का ईनाम घोषित रहा।

मौक़े पर सर्चिंग से फ़ोर्स को एक एसएलआर और एक इंसास राइफ़ल बरामद हुआ है। क़रीब 90 राउंड गोलियाँ बरामद की गई है।

मारे गए माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई है। इसमें एरिया कमेटी सचिव अनिल जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं एरिया कमेटी मेंबर सोनी सोडी पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था। और चिन्ना राव एरिया कमेटी मेंबर एक लाख रुपये का इनाम था। यह जानकारी डीजीपी अभय और डीआईजी राजेश पंडित ने दी।