District Bastar (Jagdalpur)

सर्व आदिवासी समाज का ऐलान : इस तारीख को बस्तर संभाग बंद करने का किया आव्हान…

इंपेक्ट डेस्क.

जगदलपुर. अपनी चार सूत्रिय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने 3 अक्टूबर को बस्तर संभाग बंद करने का आव्हान किया है। जारी प्रेेस विज्ञप्ति में सर्वआदिवासी समाज ने कहा है कि 2 अक्टूबर को नगरनार में रैली व आम सभा की जाएगी और चार मांगों को लेकर 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का आव्हान किया है।

नगरनार के नीजिकरण का विरोध एनएमडीसी को मुख्यालय हैदराबाद से बस्तर लाया जाए इस संबध में स्थानीय लोगों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

जाति गत जनगणना संबध में विज्ञप्ति में इस आशय के लिए 2 अक्टूबर 11 बजे से स्थानीय वन विद्यालय के समीप बुढ़ादेव स्थल पर एक बैठक में सभी को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बस्तर आ रहें है । वे यहां लाल बाग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करें।

error: Content is protected !!