viral news

गजब का चोर : चोरी करके बेचता नहीं था वाहन, पर करता था ये अनोखी हरकत… पोल खुली तो अफसर भी हैरान…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोई भी चोर अगर वाहन चोरी करता है तो उसका मकसद यही होता है कि वाहन को बेचकर कुछ रुपये आ जाएंगे, लेकिन मेडिकल थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो अपराध में नाम कमाने के लिए दोस्तों से शर्त लगाकर बाइक चोरी करता था। हैरानी की बात यह है कि बाइक चोरी करने के बाद वह उसे ठिकाने नहीं लगाता था, बल्कि किसी दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर लावारिस हालत में छोड़ देता था ताकि पुलिस उसे बरामद कर सके और वाहन मालिक तक पहुंचा सके।

वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान शास्त्रीनगर निवासी हिमांशु के रूप में हुई। उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया है।

इस तरह करता था वाहन चोरी
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर सदर थाना, पल्लवपुरम और मेडिकल थाने में कुल नौ मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर आया था। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। वह अपराध के क्षेत्र में नाम के लिए वाहन चोरी करता था। उसने जितने भी वाहन चोरी किए उसे बेचा या काटा नहीं, बल्कि एक थाना क्षेत्र से उठाकर दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर लावारिस हालत में छोड़ दिया। आरोपी अपने दोस्तों के बीच खुद को बड़ा चोर साबित करने के लिए शर्त लगाकर वाहन चोरी करता था। आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है।

पुलिस को करता रहा गुमराह
जिस समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो वह काफी देर तक गुमराह करता रहा। कभी खुद को छात्र बताता था तो कभी नौकरीपेशा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है।