जगरगुंडा मुठभेड़ के बाद माओवादियों का सरकार पर आरोप… पूरे बस्तर को पुलिस कैंप बना दिया… हवाई निगरानी रखी जा रही…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़ डेस्क।
जगरगुंडा इलाके में कल हुए नक्सली हमले के बीच माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार पर लगाया सम्पूर्ण बस्तर को पुलिस कैम्प में तब्दील करने का आरोप
माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कहा– चार महीनों में कुल 9 कैम्प खोलकर इलाके में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है
अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर,ड्रोन व टोही विमानों की मदद से इलाके की निगरानी करने का भी लगाया आरोप
मिनपा कैम्प सहित अन्य थानों व कैम्पो में फायरिंग व बमबारी का रिहर्सल करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी करने का भी आरोप लगाया है
दूसरी ओर माओवादी नेता ने मिर्च तोड़ने व मजदूरी के लिए तेलंगाना आंध्र जाने वाले मजदूरों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है
गणेश मिश्रा