चीन की सीमा पर आखिर क्या हुआ…देश की जनता जानना चाहती है…मंत्री कवासी लखमा ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि…
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा
भारत व चीन की सीमा पर खून खराबा हुआ है जिसमें हमारे देश के जवान शहीद हो गए है। उन जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाऐंगी। लेकिन देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर सीमा पर क्या हुआ। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन ने एक इंच भी कब्जा नहीं किया है। ऐसे में वहां पर जवान कैसे शहीद हुए है यह जनता जानना चाहती है। आखिरकार प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना का क्या हुआ। उक्त बाते प्रदेश के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कही।

आज जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेण्ड़ पर कांग्रेस पार्टी की और से शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केबिनेट मंत्री कवासी लखमा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी भी शामिल हुए। यहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथा में मोमबत्ती व लालटेन लिए श्रद्धाजंलि देने के लिए निकल पड़े। हाथो में चीन विरोधी नारे लिखे हुए महिला भी शामिल हुई। सीधे नगर पालिका के समक्ष महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे। जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवज्जलित व मोमबत्ती लगाकर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी। इस नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, शेख सज्जार, रमेश राठी, कपिल सिंह, आयक्षा हुसैन, शेख गुलाम, पदमा जयसवाल, अनवर खान, लवि सुना, रोहित पांडे, राजेश नारा, सुनील राठी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।