cricket

1453 दिन और 293 मैच के बाद IPL में धमेदार सुपर ओवर का रोमांच, दिल्ली ने बनाया ये महार‍िकॉर्ड

नई दिल्ली
 IPL का मैच नंबर 32, आमने-सामने दिल्ली कैप‍िटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स, मैदान: द‍िल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम. IPL के इस मुकाबले में सुपर ओवर में दिल्ली कैप‍िटल्स ने जीत दर्ज की. इस मैच में द‍िल्ली कैप‍िटल्स की टीम ने सुपर ओवर के ल‍िहाज से एक  महार‍िकॉर्ड भी अपने नाम क‍िया.

दरसअल, पांच सुपर ओवर मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की यह चौथी जीत थी. टूर्नामेंट में किसी भी टीम की सबसे अधिक जीत है. इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम ने इस तरह के तीन मुकाबले जीते थे.

वहीं इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के इत‍िहास में कुल मिलाकर 1453 दिनों बाद और 293 मैचों के बाद आईपीएल में सुपर ओवर का रोमांच लौटा था.  दिल्ली के इस जीत के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' म‍िचेल  स्टार्क रहे.

उन्होंने दबाव में शानदार गेंदबाजी की. जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. स्टार्क (4 ओवर में 1/36) ने अंतिम ओवर में नौ रन बचाए और वहीं मैच को सुपर ओवर में ले गए, जबकि ऐसा लग रहा था कि रॉयल्स ने मैच जीत लिया है.

इसके बाद स्टार्क ने शानदार सुपर ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो चौके दिए. वहीं उन्होंने दो बेहतरीन रन आउट भी किए, जिससे राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 11 रन ही बना पाई. चूंकि उनके दो विकेट सुपर ओवर में गिर गए, इस कारण उनको ऑलआउट भी घोष‍ित कर दिया गया. इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमश: एक चौका और एक छक्का लगाकर द‍िल्ली को घरेलू मैदान पर पहली जीत दिलाई.

इससे पूर्व दिल्ली ने पहले खेलते हुए अभिषेक पोरेल के 49 रन और कप्तान अक्षर पटेल (14 गेंदों पर 34 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (18 गेंदों पर नाबाद 34 रन) की पारियों के दम पर 188/5 का स्कोर बनाया.

 वहीं189 रनों को चेज करते हुए जायसवाल (37 गेंदों पर 51 रन) और 'स्थानीय खिलाड़ी' नीतीश राणा (28 गेंदों पर 51 रन) ने रॉयल्स जीत के करीब तक ले गए, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अंत में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख बदल दिया और अंततः 188/4 के स्कोर पर मैच को बराबरी पर ला दिया.

स्टब्स ने छक्का मारकर दिलाई जीत

 सुपर ओवर का रोमांच

राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. गेंदबाजी का जिम्मा स्टार्क के पास रहा. जिन्होंने 20वें ओवर में राजस्थान को 9 रन नहीं बनाने दिए थे. बल्लेबाजी के लिए हेटमायर और रियान पराग आए. सुपरओवर की पहली गेंद डॉट रही. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर हेटमायर को एक रन मिले. चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़ा. ये नो बॉल थी.  फ्री हिट पर पराग रन आउट हो गए. 5वीं गेंद पर हेटमायर दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गए. इस तरह से राजस्थान की टीम केवल 11 रन ही बना सकी. दिल्ली को जीत के लिए 12 रन बनाने थे.

सुपर ओवर में दिल्ली की बैटिंग

12 रनों के जवाब में जब दिल्ली की टीम उतरी तो पारी का आगाज स्टब्स और केएल राहुल ने किया. गेंदबाजी का जिम्मा संदीप शर्मा के पास था. पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन निकाले. दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने सिंगल लिया. अब 3 गेंद में 5 रनों की दरकार थी. चौथी गेंद पर स्टब्स ने शानदार छक्का जड़कर मैच जिता दिया.  

ऐसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी

189 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही. संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी की.  लेकिन संजू सैमसन जब 31 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के  लिए रियान पराग उतरे. लेकिन 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर दिया. पराग के बल्ले से केवल 8 रन निकले. लेकिन एक छोर पर यशस्वी टिके रहे. उन्होंने फिफ्टी जमाई लेकिन 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद नीतीश राणा ने भी फिफ्टी जमाई. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की. राजस्थान इसे चेज नहीं कर सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया. यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर है.

ऐसी रही लखनऊ की पहली पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने मैकगर्क को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके बल्ले से केवल 9 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में करुण नायर रन आउट हो गए.वो अपना खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को संभाला और एक अच्छी साझेदारी की. लेकिन 13वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल का विकेट चटका दिया. केएल राहुल के बल्ले से 38 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में अभिषेक पोरेल भी आउट हो गए. इसके बाद 17वें ओवर में अक्षर पटेल भी आउट हो गए उनके बल्ले से 34 रन निकले. इसके बाद स्टब्स और आशुतोष ने आतिशी बल्लेबाजी की. इसकी बदौलत दिल्ली ने राजस्थान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है.

तीन आईपीएल सीजन में नहीं हुआ सुपर ओवर
2022, 2023 और 2024 का आईपीएल सीजन बगैर सुपर ओवर के ही निकल गया. इससे पहले आखिरी बार आईपीएल में सुपर ओवर 2021 सीजन के 20वें मुकाबले में देखने को मिला था. तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. वह मुकाबला 25 अप्रैल 2021 को खेला गया था.

2021 में हुए सुपर ओवर के बाद 293 मैच के बाद कल (DC Vs RR मैच) सुपर ओवर देखने को मिला. जो 1453 दिनों के बाद हुआ. आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 15 बार ही सुपर ओवर खेला गया है. सबसे पहला सुपर ओवर आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 में हुआ था. तब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पराजित किया था.
 

अब तक IPL के सभी सुपर ओवर के नतीजे
नंबर     तारीख     सुपर ओवर का नतीजा

1     23/04/2009      राजस्थान ने कोलकाता को हराया
2     21/03/2010      पंजाब ने चेन्नई टीम को शिकस्त दी
3     16/04/2013      हैदराबाद टीम ने बेंगलुरु को हराया
4     07/04/2013      बेंगलुरु ने दिल्ली टीम को परास्त किया
5     29/04/2014      राजस्थान ने कोलकाता को हराया
6     21/04/2015      पंजाब ने राजस्थान टीम को हराया
7     29/04/2017      मुंबई ने गुजरात लॉयन्स को शिकस्त दी
8     30/03/2019      दिल्ली ने कोलकाता को मात दी
9     02/05/2019      मुंबई ने हैदराबाद को शिकस्त दी
10     20/09/2020      दिल्ली ने पंजाब टीम को हराया
11     29/09/2020      बेंगलुरु ने मुंबई को शिकस्त दी
12     18/10/2020      कोलकाता ने हैदराबाद को मात दी
13     18/10/2020      पंजाब ने मुंबई टीम को शिकस्त दी
14     25/04/2021      दिल्ली ने हैदराबाद को हराया
15     16/04/2025     द‍िल्ली ने राजस्थान को हराया

जब IPL में हुआ डबल सुपर ओवर…

वैसे एक बार आईपीएल में डबल सुपर ओवर भी देखने को मिल चुका है. यह रोमांचक मुकाबला 2020 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुआ था. उस मैच में दोनों टीमों ने एक समान 176 रन बनाए थे. इसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ, वह भी टाई रहा. फिर दूसरे सुपर ओवर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी. वह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.

आईपीएल में सुपर ओवर खेलने वाली टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स: 4 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
पंजाब किंग्स: 4 सुपर ओवर खेले, 3 जीते
दिल्ली कैपिटल्स: 5 सुपर ओवर खेले, 4 जीते
मुंबई इंडियंस: 4 सुपर ओवर खेले, 2 जीते
राजस्थान रॉयल्स: 4 सुपर ओवर खेले, 2 जीते
सनराइजर्स हैदराबाद: 4 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
चेन्नई सुपर किंग्स: 1 सुपर ओवर खेले और उसमें शिकस्त मिली
गुजरात लॉयन्स: 1 सुपर ओवर खेले और उसमें हार मिली

दिल्ली की सबसे कमजोर कड़ी हैं 9 करोड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन एक बार फिर दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. कारण रहे  सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क. जिन्होंने एक बार फिर निराश किया.

इस आईपीएल में जेक फ्रेजर मैकगर्क का लगातार निराशाजनक रहा है. अबतक दिल्ली के 6 मैचों में जेक फ्रेजर मैकगर्क के बल्ले से केवल 55 रन निकले हैं. दो मैच में वो अपना खाता भी नहीं खोल सके. पिछले सीजन उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की थी. उनके ईसी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

ऐसा रहा है जेक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन

पहले मैच में- 1 रन
दूसरे मैच में – 38 रन
तीसरे मैच में -0
चौथे मैच में-7
पांचवें मैंच में-0
छठे मैच में- 9 रन