Samaj

वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई में फोकस के लिए करें ये काम

जो स्टूडेंट्स कुछ पढ़ना चाहते हैं, कंपटीशन में अपीयर होना चाहते हैं, पढ़ते तो हैं लेकिन एग्जाम में जा के भूल जाते हैं। कई स्टूडेंट हैं जो शार्प दिमाग के तो हैं लेकिन उनका पढ़ाई में फोकस ही नहीं बन पा रहा है और कई एक ऐसी कैटेगरी भी है स्टूडेंट की जो पढ़ सकते हैं लेकिन मोबाइल या टीवी के एडिक्शन की वजह से वो पढ़ नहीं पा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में जानेंगे बर्थ चार्ट के ऐसे कौन से फैक्टर्स हैं जिनको सही कर लिया जाए तो बच्चों का पढ़ाई में मन अपने आप लगने लगता है।आपके घर के अंदर एक-एक कोना है, जो सीधे-सीधे आपके फोकस को कंट्रोल करता है। आपके घर के वास्तु में एक कोना है जो आपके सुलझे हुए होने को कंट्रोल करता है। घर का जो नॉर्थ-ईस्ट कोना है, जिसको ईशान कोण बोला जाता है। ये अगर सही होगा तो इंसान बहुत सुलझा हुआ रहेगा, उसको बिल्कुल सॉर्टेड रहेगा।

जिनका नॉर्थ-ईस्ट सही होगा वो फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान देंगे। नॉर्थ-ईस्ट में एक तो चांदी के लोटे में पानी या स्पेशली गंगाजल भर के रख दीजिए और विशेष तौर पर घर के नॉर्थ-ईस्ट में कोई न कोई इंडोर प्लांट अगर आपका घर इसकी इजाजत देता हो तो जरूर लगाइए। ये दो काम आपको लगातार दिमागी तौर पे सॉर्ट रखेंगे। आपके घर के अंदर का स्पेस आपके सबकॉन्शियस से कनेक्ट करता है। आपके घर का स्पेस आपके मन से बातें कर रहा है। आपका मन बुझा हुआ है वो भी घर के स्पेस की वजह से है। आपके घर का जो नॉर्थ-ईस्ट है वहां पर नीला रंग बहुत शुभ माना जाता है। नॉर्थ-ईस्ट का जल तत्व है और नीला रंग जल का है लगाना चाहिए लेकिन अगर आपके बर्थ चार्ट में अगर राहु सही नहीं है तो फिर यह नीला रंग उल्टे आपको भ्रमित करना शुरू कर देगा।

जिन लोगों को जिनके बर्थ चार्ट में राहु सही नहीं होते इसलिए अगर आप अपने घर के नॉर्थ-ईस्ट में हरा रंग देते हैं। पौधों के थ्रू और साथ में आप चांदी के किसी बर्तन में गंगाजल भर के रखते हैं तो यहां पे चंद्रमा की ऊर्जा, बुध की ऊर्जाआपको इंटेलिजेंस भी देंगी। आपके घर के अंदर एक और कोना है जो आपके पढ़ने के शौक को इंडिकेट करता है एक दिशा है पश्चिम यानि वेस्ट और दूसरी दिशा है नैऋत्य कोण यानी साउथ-वेस्ट दिशा। इस एरिया को आपके फोकस का एरिया बोला जाता है, यहां पर जो भी एक्टिविटी होगी ये आपके फोकस को कंट्रोल करती है। इस एरिया को साफ रखिए, यहां पर पढ़ाई से संबंधित आप अपनी बुक्स रख सकते हैं। आप अपना पढ़ने का कोई स्टेशनरी का सामान यहां रख सकते हैं। आप चाहे यहां बैठ के पढ़ सकते हैं, अगर आपके घर का नक्शा इसकी इजाजत देता है तो जबरदस्त रहेगा। अगर आपके बर्थ चार्ट में आपने अपने राहु को सही तरीके से एलाइन नहीं किया तो भ्रम बना रहेगा। इसमें जिन बच्चों का राहु ऑपरेट होना शुरू हो जाता है उन बच्चों को अपने करियर को लेके क्लेरिटी नहीं होती। इस बर्थ चार्ट के राहु को सही करना कंट्रोल करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर घर में वेंटिलेशन का प्रबंध नहीं है, रसोई में काम करते हुए धुआं बहुत इकट्ठा होता है, एग्जॉस्ट पूरी तरह से नहीं होता है उस घर का राहु खराब होगा। घर के अंदर टॉयलेट के दरवाजे ज्यादातर खुले रहते हैं, उस घर का राहु खराब होगा। जिस घर में सामान ठूसा हुआ रहता है उस घर का राहु खराब रहता है। इसे सही कर लेंगे तो बच्चे का राहु अपने आप सही होना शुरू हो जाएगा। जिस भी स्टूडेंट का आपको लगता है कि वो भ्रमित है वो अपने लिए सही फैसला नहीं ले पा रहा है या अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझ पा रहा है तो आप जौ रात भर भिगों के सुबह उसके हाथ से पक्षियों को खिलवाना शुरू कर दीजिए।

स्टूडेंट्स के लिए बुध का सही होना बहुत जरूरी है। जो भी स्टूडेंट बुध खराब वाले होते हैं उनको स्कोर या कंपटीशन में उनकी सफलता नहीं मिलती है और वो सोचते ही रह जाते हैं। बुध को सही करने के लिए एक बिना जोड़ का चांदी का कड़ा, ये ढलाई वाला कास्टिंग वाला कड़ा होना चाहिए। इसको आप अपनी राइट कलाई में पहन के रखिए। कांसे का बर्तन लीजिए ब्रोंज़ का और उसमें खाना खाना शुरू करिए। उसमें कम से कम एक समय का खाना खाना तो शुरू करिए।  स्टूडेंट्स को कभी भी बेड पर बैठ के नहीं पढ़ना है। बेड की ऊर्जा बारहवें भाव से जुड़ी हुई ऊर्जा होती है और ये आपके जीवन में परेशानी पैदा कर देती हैं। यह पढ़ाई कभी भी आपको कंपटीशनंस में कोई बहुत अच्छी सफलता नहीं दिला पाएगी। कुछ स्टूडेंट्स जिनके जुपिटर खराब हैं उनको किसी भी सुपर स्पेशलिटी वाले फील्ड में सक्सेस नहीं ले पाते हैं। कई कंपटीशन वो बुध की वजह से निकाल लेंगे। राहु अच्छा होगा तो चमत्कार की वजह से कोई कंपटीशन निकाल लेंगे लेकिन जब आगे जाके फर्दर स्टडीज करनी होती है तो पढ़ाई का फायदा नहीं उठा पाते हैं। घर के अंदर हवा का आदान-प्रदान सही रहेगा तो गुरु सही रहेंगे।

11 मोर के पंख अपने कमरे में उनको आप उल्टा करके लटका दीजिए। ये मोर पंख स्टूडेंट्स की जितनी भी नेगेटिविटी है उनको बहुत अच्छे से दूर कर देते हैं और साथ में ओम सरस्वती नमः मां सरस्वती का पूजन रोज करिए। ये जो ऊर्जा उनसे कनेक्ट होगी और आपकी पढ़ाई की कई बाधाओं को दूर करेगी ही करेगी।