Friday, January 23, 2026
news update
District Beejapur

मिरतुर क्षेत्र को मिली बड़ी सौगत…. 10 करोड़ की लागत से बनेगा मरी नदी पर पुलिया…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर-आज क्षेत्रीय विधायक एवम बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने ग्रामीणों की मांग पर भैरमगढ़ विकास खण्ड के नेलसनार से मिरतुर पहुंच मार्ग के बीच मरी नदी में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।10 करोड़ की लागत से होगा पुल निर्माण कार्। बरसात के मौसम में इस क्षेत्र में मरी नदी पर पुल नही होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, इस पुल निर्माण ने मिरतुर क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है,व ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल निर्माण से मिरतुर क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बहुत ही आसानी होगी,इस पुल निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक विक्रम का आभार माना है।

error: Content is protected !!