मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा नगर पालिका में डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा
नगर पालिका सुकमा के विभिन्न वार्डो में करीब डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मंत्री कवासी लखमा ने इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। और कहा कि लाक डाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पालन करे और कोरोना की लड़ाई में शासन-प्रशासन का सहयोग करे।
सोमवार को सुबह जिला मुख्यालय स्थित पुसामीपारा में प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू पहुंचे। यहां पर स्थित मंदिर के पास नलकूप खनन का भूमिपूजन किया। साथ ही यहां पर वार्डवासियों के मांगों को सुना को निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उसके बाद सोढ़ीपारा, बगीचापारा में नाली व सीसी सड़क के डेढ़ करोड़ की लागत वाले कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, उपाध्यक्ष आयशा बेगम, शेख सज्जार, शेख गुलाम, रमेश राठी, मनोज चैरसिया, सुनील राठी समेत काफी लोग मौजूद थे।
रखे सोशल डिस्टेंस और करे नियमों का पालन
मंत्री कवासी लखमा ने भूमिपूजन कार्यो के साथ-साथ वहां पर मौजूद लोगो को समझाईश देते रहे। उन्होने लोगो से कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में शासन-प्रशासन की मदद करे। और लाक डाउन के नियमों का पालन करे। एक-दुसरे से दूरी बनाकर रखे और बिना जरूरी काम के बाहर ना घूमे। वही मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि में पिछले तीन माह से रायपुर में हूं और ऐसा लग रहा है कि तीन साल हो गए है। सभी लोग मना किए सुकमा मत जाओं लेकिन में आप लोगो के बीच आया हूं। कोरोना के इस संकट की घड़ी में सभी शासन-प्रशासन की मदद करे।