महाराणा प्रताप की जयंती पूरे प्रदेश में जारी लॉक डाउन का पालन करते सादगी पूर्ण मनाई गई…
इम्पेक्ट न्यूज. नकुलनार।
महाराणा प्रताप की जयंती पूरे प्रदेश में जारी लॉक डाउन को देखते हुए सादगी पूर्ण मनाई गई। प्रशासन से अनुमति लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जगह-जगह उक्त आयोजन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किया।
संछिप्त कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता को याद कर उनके आदर्शों पर चलने की अपील की गई।
नकुलनार में आयोजित कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्य्क्ष अवधेश गौतम, शिवशंकर चौहान, विजेंद्र चौहान, धीरेंद्र गौतम,अनोज भदौरिया, दिलीप चौहान, हरीश गौतम, प्रमोद भदौरिया सहित समाज के अन्य वरिष्ठ उपस्थित थे।
इसके पूर्व आज सुबह सोसल डिस्टेंस का पालन कर मरीजों को फल वितरण, जरूरत मंदो को राशन एवं मास्क का वितरण भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया।
सोसल मीडिया में छाये रहे महाराणा
इधर पूरे प्रदेश में जारी लॉक डाउन की वजह से आज सुबह से ही लोग सोसल मीडिया में एक दूसरे को बधाई देते रहे। विभिन्न सोसल माध्यमों में लोगों ने महाराणा की फ़ोटो से स्टेटस अपडेट कर उन्हें याद किया।