दुसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए मंत्री कवासी लखमा की पहल
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
दुसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को लाने के लिए मंत्री कवासी लखमा ने पहल की है। उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन फंसे हुए मजदूरों को लाने की मांग की है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलो से रिर्पोट मांगने और जल्द मजदूरो को लाने की बात कही है।
इम्पेक्टर से चर्चा करते हुए प्रदेश के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कल शनिवार देर शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से मुलाकात हुई। चर्चा में उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि हर रोज कई मजदूर दुसरे राज्यों से पैदल चलकर पहुंच रहे है। खासकर बस्तर में मजदूर सड़कों के साथ-साथ जोखिम उठाकर जंगल रास्तो से पैदल पहुंच रहे हैं। भूखे-प्यासे आ रहे मजदूरों के साथ कोई अनहोनी ना हो इसलिए उन सभी मजदूरों को लाना चाहिए। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहमति जताते हुए उन तमाम फंसे हुए मजदूरो ंको लाने की बात कही। आज सभी कलेक्टरों से रिर्पोट मांगी जाऐंगी जिसके बाद राज्य सरकार उन सभी फंसे हुए मजूदरों को लाने का प्रयास करेगी।