Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

cgimpact news 

जगदलपुर , 16 दिसम्बर .  तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत टेकामेटा में चित्रकोट विधानसभा नवनिर्वाचित विधायक श्री विनायक गोयल जी से पोस्ट मेट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रवास धरमपुरा के छात्र अध्यक्ष निलेश गंधामी के नेतृत्व में विधायक श्री विनायक गोयल जी से शिष्टाचार भेंट की और जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, श्री विनायक गोयल जी ने सभी छात्रवास धरमपुरा कालेज के छात्र एवं छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए मार्गदर्शन किया और बस्तर का नाम शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित करने के लिए आग्रह किया, इस अवसर पर उपस्थित रहें अध्यक्ष निलेश गंधामी, उपाध्यक्ष प्रेम सागर नायक, खेमेश्वर यादव गिरजा शंकर सेठिया भरत यादव कैलाश पटेल कृष्ण यादव धरम राज पाण्डे देवेंद्र साहू बसंत दिवान डिगेश्वर यादव, समिलित रहे.