अहंकार नहीं,जमीन पर काम कर जनता का विश्वास हासिल करती है भाजपा-जयदयाल…

Getting your Trinity Audio player ready...

दंतेवाड़ा, 06 दिसम्बर . मुंगेरीलाल के सपने कौन देख रहा था यह विधानसभा चुनाव में दिखा ।अहंकार में डूबी कांग्रेस को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया ।बड़े ही विनम्रता से मैं कहना चाहता हूं कि यह जनादेश सिर आंखों में स्वीकार करना चाहिए ।

चुनाव में हार-जीत होती है ।नागेश ने मतदाताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं का आभार मानते शुभकामनाएं दी । बताना जरूरी है मंडल दंतेवाड़ा में भाजपा को 6 हजार से अधिक की लीड भी मिली है जनता का आशीर्वाद के साथ उसपर खरा उतरने की चुनौती भी होगी ।

You May Also Like

error: Content is protected !!