अब बिना नंबर का क्रेडिट कार्ड : त्योहारी सीजन में इस बैंक ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज…

इंपेक्ट डेस्क.

अगर क्रेडिट कार्ड (Credit card) यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भारत का पहला बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए फिनटेक फर्म फाइब (Fibe) के साथ साझेदारी की है। बता दें कि Fibe को पहले अर्लीसैलरी (EarlySalary) के नाम से जाना जाता था। यह प्लेटफॉर्म सैलरीड यूजर को मिनिमम डॉक्युमेंटेशन में इंस्टेंट लोन देता है।

क्या हैं बिना नंबर वाले कार्ड के फायदे
बिना नंबर वाले क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों को कई बड़े फायदे होंगे। चूंकि इस तरह के कार्ड पर कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट या सीवीवी नहीं होता है। ऐसे में कार्ड होल्डर के कार्ड की सुरक्षा और गोपनीयता बरकरार रहेगी। ग्राहक के कार्ड चोरी होने पर भी जोखिम कम हो जाता है। दरअसल, ग्राहक फाइब ऐप पर अपने फाइब-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को अपनी निजी जानकारी लीक होने का डर नहीं रहता है।
पावर-पैक्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड सभी रेस्तरां एग्रीगेटर्स पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी, राइड-हेलिंग ऐप्स पर लोकल आवाजाही और ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाओं पर पर फ्लैट 3% कैशबैक जैसी सुविधाएं देता है। इसके अलावा, ग्राहकों को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन पर 1% कैशबैक भी मिलता है।

यूपीआई से लिंक की सुविधा
रुपे द्वारा संचालित होने से ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा पाते हैं। यह कार्ड सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी चलेगा। अतिरिक्त सुविधा के लिए इसमें टैप-एंड-पे सुविधा भी है। इसके अलावा, इस कार्ड में लाइफटाइम ज्वाइनिंग और एनुअल चार्ज जीरो है। यह कार्ड फाइब के मौजूदा 21 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
ये है खास बातें
– इस कार्ड के जरिए प्रति तिमाही चार घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच होगी। वहीं,
400 रुपये से 5,000 रुपये तक के फ्यूल खर्च के लिए फ्यूल सेस छूट दी जाएगी। इसके साथ ही एक्सिस डाइनिंग डिलाइट्स, वेडनसडे डिलाइट्स, एंड ऑफ सीजन सेल्स और रुपे पोर्टफोलियो ऑफरिंग का अतिरिक्त लाभ उनके सभी कार्डों पर उपलब्ध है।

You May Also Like

error: Content is protected !!