Friday, January 23, 2026
news update
ElectionState News

दंतेवाड़ा में टिकट की दौड़ मां देवती और बेटा छविंद्र दोनों की दावेदारी… इस विधानसभा से कुल 19 ने की दावेदारी जिनमें मंत्री कवासी का करीबी भी शामिल…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

इस बार दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से कुल 19 आवेदकों नें अपना दावा टिकट के लिए पेश कर दिया है। इस बार दावेदारों में मौजूदा विधायक मां देवती महेंद्र कर्मा को बेटे छविंद्र कर्मा से चुनौती मिल रही है।

दंतेवाड़ा।कर्मा परिवार के गढ़ के नाम से जाने जानेवाले दंतेवाड़ा विधानसभा से इस बार कांग्रेसियों ने खुलकर दावेदारी ठोकी है।कर्मा परिवार और उनके रिश्तेदारों से ही छ आवेदन जमा हुए है। सबसे ज्यादा दावेदारी गीदम विकास खंड से की गई है।

कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव में प्रत्यासी बनाए जाने हेतु 22 अगस्त तक सभी ब्लाकों से दावेदारों से आवेदन मंगाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा विधान सभा से कुल 19 कांग्रेसियों ने दावेदारी ठोकी है।

गीदम ब्लॉक से देवती कर्मा,छविंद्र कर्मा, सुरेश कर्मा दंतेवाड़ा से राजकुमार तामों,मुकेश कर्मा,भानु कर्मा, जया भास्कर,बारसूर से आमोलकर नाग,रूपधार नाग गीदम से मानकुराम, कटेकल्याण से बिनोद सोरी,शंकर कुंजाम बचेली ग्रामीण से भीमा मंडावी,नंदा कुंजाम किरंदुल से पुष्पा नाग एवम जगरा बेंजाम ने आवेदन जमा कर अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।पहली दंतेवाड़ा विधान सभा से इतने कांग्रेसियों ने चुनाव लडने इच्छा जाहिर की है।

error: Content is protected !!