viral news

सीमा हैदर और अंजू की तरह ही अब कराची अमीना खबरों में : अमीना ने इस तरह भारत के युवक से कर ली निकाह… जानिए कौन है..

इम्पैक्ट डेस्क.

कराची. सीमा हैदर और अंजू की तरह ही अब कराची की अमीना खबरों में हैं। अमीना का केस थोड़ा सा अलग है। वह न तो बॉर्डर पार करके भारत आईं और न ही यहां से उनका प्रेमी बॉर्डर पार करके पाकिस्‍तान गया। अमीना एक कदम आगे निकलीं और उन्‍होंने ऑन लाइन ही भारत के युवक से निकाह कर लिया। अमीना का निकाह पाकिस्‍तान में खबरों में छाया हुआ है। अंजू और सीमा के बाद अमीना की लवस्‍टोरी लोगों को हैरान कर रही है। इसे हालांकि लवस्‍टोरी कहना भी गलत होगा मगर निकाह के साथ ही अमीना भी अंजू और सीमा हैदर की कैटेगरी में आ गई हैं।

अमीना का रसूख वाला परिवार
सीमा पार निकाह की एक और कहानी उस समय सामने आई जब कराची की रहने वाली अमीना ने एक भारत के रहने वाले अरबाज से शादी कर ली। अमीना को भारत का वीजा नहीं मिल रहा था और इसलिए उन्‍होंने ऑन लाइन शादी करने का फैसला किया। अरबाज राजस्थान के जोधपुर शहर के रहने वाले हैं। उनका परिवार पाकिस्‍तान में अमीना के परिवार से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि उनके परिवार के एक सदस्य की पहले से ही पड़ोसी देश की लड़की से शादी हो चुकी है। कराची में अमीना का परिवार काफी रसूख वाला है।

कराची से ‘कबूल है’
अरबाज के दादाजी ने बताया कि उनका पोता चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जिसकी शादी पाकिस्तान की एक लड़की से हुई है। उनकी खुशी देखकर अमीना के परिवार ने हमारे बेटे से शादी के लिए हाथ मांगा, जिसे हमने स्वीकार कर लिया। अफजल ने कहा कि समारोह साधारण तरीके से आयोजित किया गया। इसके बावजूद यह एक वर्जुअल शादी थी। अरबाज अपनी बारात लेकर शादी वाली जगह पर पहुंचे थे। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के काजी निकाह में मौजूद थे। अमीना ने कराची से ‘कबूल है’ कहा और शादी को मंजूरी दे दी।

क्‍यों नहीं मिलता वीजा
दूल्हा, जो एक डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर हैं। उन्‍होंने कहा कि अमीना वीजा के लिए आवेदन करेगी। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान में शादी नहीं करना चाहते थे क्‍योंकि इसे भारत में मान्यता नहीं मिलेगी। भारत पहुंचने पर दोबारा शादी करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की दुल्हन को शादी करने के लिए भारतीय वीजा नहीं मिलता है। इसलिए दोनों ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया और मौलवी ने इनकी शादी का प्रमाणपत्र दिया। अमीना के वीजा के लिए अब उसक ससुराल वाले आवेदन करेंगे।

लव स्‍टोरी पार्ट 3
अमीना और अरबाज की शादी सीमा पार रिश्तों की एक और कहानी है। इससे पहले पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में अपने साथी सचिन मीना के साथ रहने के लिए भारत आई थी। वह मई में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। इसके बाद 35 वर्षीय अंजू अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गई, जिससे उसने बाद में शादी कर ली।