ग्राम सभा में खदान मालिक पर FIR दर्ज व खदान बंद करने को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव हुआ पारित… छापर भानपुरी क्रेशर खदान मालिक की लापरवाही से एक ग्रामीण की गई जान…
इम्पैक्ट डेस्क.
जगदलपुर/तोकापाल। बस्तर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विकास खण्ड तोकापाल के ग्राम पंचायत छापर भानपुरी में संचालित बली नांगवशी के क्रेशर प्लांट में पत्थर ब्लास्टिंग से हुआ गहरा गढ्ढा में गिरकर एक ग्रामवासी कोषा मण्डावी की जान चली गई । समस्त ग्रामवासियों के द्वारा इस दुर्घटना के पूर्व ग्राम सभा बैठक कर इंसान व जीव जन्तुओं को कोई भी नुकसान ना हो इसके लिए खदान मालिक के साथ चर्चा हुआ और 20 बिंदुओ पर ग्राम सभा व खदान संचालकों के बिच सहमति प्रस्ताव पारित कर, क्रेशर में ब्लास्टिंग से हुआ गढ्ढा किनारे सुरक्षा के लिहाज से फेंसिंग तार, जाली लगाने की बात हुई थी, एवं इसकी लिखित सूचना शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी को भी दिया गया था। जिससे ग्रामवासी की बातो को अनसुना किया गया। खदान मालिक की बड़ी लापरवाही के कारण ग्रामीण की जान चली गई। आज ग्राम पंचायत छापर भानपुरी में विशेष ग्राम सभा रख क्रेशर खदान मालिक के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कर, मृतक परिवार को मुआवजा देने व क्रेशर खदान बंद करने को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया। ग्रामीणों ने बताया जल्द ही बस्तर कलेक्टर व SP से मुलाकात कर खदान मालिक बली नांगवशी के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया जायेगा। इस दौरान ग्राम सभा के अध्यक्ष बुदरू बघेल,कोटवार मेहतर, छापर भानपुरी सरपंच मनु कश्यप,सरपंच1 जीवनाथ मौर्य,हलधर बघेल,भरत कश्यप, लक्षण राणा, लक्ष्मीनाथ,गंगा राम, लालचंद,नरसू, तुलसी मण्डावी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।